जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर पचवर डगरा स्थित खेतपुर के पास बृहस्पतिवार की शाम को बूंदाबांदी के बीच तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई और एक झुलस गया। 19 वर्षीय महंत प्रजापति पुत्र राजकुमार प्रजापति केराकत गया था। वहां से शाम को मौसम बिगड़ता देख वापस घर जा रहा था। घर से थोड़ा पहले ही था तभी बारिश होने लगी। ऐसे में वह पंचम यादव के घर के पास आम के पेड़ के नीचे रूक गया। वहीं किसी का फोन आया तो फोन पर बात करने लगा। तभी तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरी और उसकी चपेट में वह आ गया। वहीं पास में खउ़े अमन कुमार के दाहिने हाथ को प्रभावित कर दी। आस-पास के लोग दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां महंत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।