जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक गांव की कोचिंग करने गई एक छात्रा दो दिन से लापता है। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। बताते चले कि क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली कक्षा दसवीं की 16 वर्षीय छात्रा दो दिन पहले थानागद्दी बाज़ार स्थित कोचिंग करने आयी थी, लेकिन शाम होने तक जब घर नहीं लौटी। परिजनों ने रात भर खोजबीन करने बाद नहीं मिलने पर सुबह जाकर थानागद्दी चौकी में शिकायत की और किसी अनहोनी की चिंता व्यक्त करते हुए बेटी को ढूढ़ने की गुहार लगाई। मामले में थानागद्दी चौकी इंचार्ज संतोष यादव का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है। लड़की की तलाश की जा रही है।