जौनपुर जनपद के सुईथाकला क्षेत्र के मयारी ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत मित्र का बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हो गया। उसमें वह विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों से ई-केवाइसी के नाम पर प्रति लाभार्थी से 50 रुपये वसूली कर रही हैं। मामला संज्ञान में आते हीं एडीओ पंचायत ने पंचायत मित्र को फटकार लगाई और भविष्य में इस तरह के कृत्य नहीं करने की हिदायत दिया। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव से की। इसपर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए एडीओ पंचायत से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आते हीं दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।