जौनपुर : सड़क दुर्घटना में ई-रिक्सा चालक की मौत
जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार के पास गुरुवार को शाहगंज वाया प्रयागराज मार्ग पर बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर खड्ढ में पलटे ईरिक्सा के चालक की दर्दनाक मौत हो गई। संयोग अच्छा था कि रिक्सा पर और कोई सवारी नहीं थी। मौके पर जुटे बाजार के लोगों ने उसे रिक्सा के नीचे से बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
बड़सरा गाँव निवासी 35 वर्षीय बालगोविंद तिवारी पुत्र स्व ध्रुवनारायण बैटरी चालित रिक्सा चलाकर परिवार का गुजारा करते थे। गुरूवार को वे सवारी बैठाने घर से घनश्यामपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही रामनगर बाजार पार कर आगे बढ़े, सड़क की पटरी पर बने गड्ढे में फंस उनका रिक्सा असंतुलित होकर लगभग 20 फिट गहरे गड्ढे में जा गिरा। जिसमें दबकर बालगोविंद की मौत हो गयी।