सेंवई नाले में डूबकर बृद्धा की संदिग्ध मौत
जौनपुर जनपद के खुटह जबन थाना क्षेत्र के कपसिया गाँव में बुधवार की देर रात एक 85 वर्षीय बृद्धा का शव घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर सेंवई नाले में उतराया मिला। मौके पर जुटे ग्रामीणो ने शव बाहर निकाला। उसकी शिनाख़्त गांव की ही प्रभुदेवी के रूप में की गई। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस शव कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
गाँव निवासी रामचंद्र यादव अनुरागी की माता प्रभुदेवी सुबह नौ बजे घर से टहलने के लिए निकली थी। दोपहर तक वापस नहीं लौटी तो स्वजन खोजबीन शुरू कर दिए। गाँव में हर संभावित स्थलो पर तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका। रात में गांव के कुछ युवक नाले के पास शौच को गये थे। नाले के किनारे जब वे टार्च की रोशनी किए तो नाले में उगी घासफूस के बीच उन्हें शव फंसा दिखा। उनके शोरगुल करने पर वहां तमाम लोग जमा हो गए।