जौनपुर जनपद के बदलापुर पुलिस, स्वास्थ्य एवं अग्निशमन विभाग की टीम ने बुधवार की शाम एक व्यापारिक प्रतिष्ठान के सामने मॉकड्रिल करके अगलगी की स्थिति से निपटने की जानकारी दी। लखनऊ के होटल में अगलगी की घटना के बाद अग्निशमन विभाग सक्रिय हो गया है। मॉकड्रिल कार्यक्रम के मुताबिक व्यापारिक प्रतिष्ठान में आग लगने की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी शुभम तोंदी ने प्रभारी निरीक्षक बदलापुर योगेंद्र सिंह को सूचना दी। फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। उसके बाद फायर ब्रिगेड की दमकलें चल पड़ीं। अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन माल का एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस चुका था। सीओ ने एंबुलेंस को बुलवा कर कर्मचारी को सीएचसी भेजवाया।
माल में लगे अग्निशमन यंत्र का भी परीक्षण किया। इस दौरान लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर यातायात को बंद रहा। इससे काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। चारों तरफ भीड़ एकत्रित हो गई थी। पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा एंबुलेंस देख कर लोग एक दूसरे से घटना के बारे में पूछताछ करते रहे। आखिर में क्षेत्राधिकारी ने घोषणा किया कि कहीं पर आग नहीं लगी थी। मॉकड्रिल की जा रही थी। आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास किया जा रहा था। इस घोषण के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।