जौनपुर जनपद के बदलापुर थाने की छत और शौचालय की छत से बुधवार को डेंगू फैलने वाले एडीज मच्छरों के लार्वे पाए गए। इस पर संयुक्त निदेशक मलेरिया डॉ. विकास सिंघल ने नाराजगी जताई। तीसरी बार थाने में इस मच्छर का लार्वा पाया गया है। संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में एक टीम बांकेलाल निगम के घर पहुंची। उनकी पुत्री सोनल डेंगू संक्रमित है। टीम ने जलभराव वाले स्थानों पर लार्वा की तलाश की लेकिन वहां एक भी लार्वा नहीं पाया गया।
टीम ने सीएचसी और अगल-बगल के घरों में भी जांच की। उसके बाद थाना परिसर में पहुंची। वहां खड़े वाहनों में पानी भरा देखकर जांच कराई गई। बैरक तथा शौचालय की छत पर डेंगू के लार्वा की भरमार पाई गई। उन्हें नष्ट करा दिया गया। यह तीसरा अवसर है जब इतनी भारी संख्या में थाना परिसर के अंदर लार्वा पाए गए हैं। टीम का कहना था कि बार-बार आगाह करने के बाद भी पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। कीट वैज्ञानिक सुदेश कुमार, प्रयोगशाला प्राविधिक अमित शुक्ल, जिला मलेरिया अधिकारी डा. बीपी सिंह, अधीक्षक डा. संजय दुबे आदि मौजूद थे।