केराकत में ट्रेन से कटकर युवक की मौत ट्रैक पर बैठकर इयरफोन से गाने सुन रहा था, पुलिस ने पीएम को भेजा शव
जौनपुर जनपद के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। केराकत में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:ट्रैक पर बैठकर इयरफोन से गाने सुन रहा था, पुलिस ने पीएम को भेजा शव
केराकत11 घंटे पहले जौनपुर गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के असदा गोपालपुर निवासी सियाराम मौर्य का 19 वर्षीय पुत्र प्रिंस मौर्य बीती रात्रि लगभग 9 बजे घर के पास स्थित रेलवे लाइन पर बैठकर मौर्य ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था। रेलवे दोहरीकरण का काम चल रहा था जौनपुर-गाजीपुर रेलवे मार्ग पर दोहरीकरण का कार्य किया गया था लेकिन उस पर ट्रेनों की आवाजाही कम थी। सिर्फ एक पटरी पर अक्सर ट्रेन चला करती थी। यही सोचकर युवक उस पटरी पर बैठा था जिस पर ट्रेन की आवाजाही नहीं थी। हाल ही में दोहरीकरण होने के बाद ट्रेनों के आने-जाने का मार्ग खोल दिया गया है। पायलट ने दी थी स्टेशन मास्टर को सूचना युवक इसी विश्वास से ट्रेन की पटरी पर बैठा था, जो कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था। तभी ट्रेन पूरी रफ्तार में आई जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। रेल इंजन के पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जिस पर उन्होंने पुलिस को बताया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।