जौनपुर जौनपुर जनपद के बक्शा थाना क्षेत्र के शिवगुलामगंज बाजार में शिवगुलामगंज-लाला बाजार संपर्क मार्ग के खस्ताहाल होने से लोगों में रोष है। रविवार को युवा नेता अमित सिंह के नेतृत्व में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। अमित सिंह ने बताया कि पांच छह वर्षों में कई बार उच्चाधिकारियों को सड़क के विषय में प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। तीन-चार दिन पहले सड़क पर काम शुरू हुआ, लेकिन खानापूर्ति करते हुए कुछ गड्ढों में गिट्टी डालकर बनाया गया जबकि अधिकतर उसी प्रकार हैं। बाजार के पास बनी सड़क भी चार दिन में टूट गई है। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, पप्पू जायसवाल, जयशंकर दुबे, छोटू जायसवाल, मनीष, राजन सिंह, ओमचंद मिश्रा, शिवनाथ सरोज, मोनू प्रजापति आदि मौजूद रहे।