जौनपुर जनपद के धर्मापुर गौराबादहशाहपुर थाने के बिथार गांव के पास सोमवार को सड़क के किनारे गिट्टी के ढेर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि इटैली इंटर कॉलेज के पास हुए हादसे में दंपती जख्मी हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के सूरत निवासी महेश कुमार (39) किसी काम से आजमगढ़ आए थे। रविवार की रात में वह परिचित की बाइक लेकर जौनपुर आ रहे थे। बिथार गांव के पास सड़क किनारे रखी गिट्टी से टकराकर गिर गए। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। महेश को सदर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि काफी दिनों से यहां गिट्टी गिराकर छोड़ दी गई है। इसकी वजह से अक्सर हादसे हो रहे हैं लेकिन किसी को परवाह नहीं है। हफ्ते भर पहले भी इससे टकराकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।केराकत थाना क्षेत्र के मटियारी गांव के निवासी अशोक कुमार अपनी पत्नी सुनीता देवी को बाइक पर बैठाकर किसी कार्य से जौनपुर की तरफ गए थे। लौटते समय जैसे ही इटैली इंटर कालेज के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अशोक कुमार (35) व उनकी पत्नी सुनीता (32) गिर गए। अशोक के दोनों पैर टूट गए हैं। सुनीता को भी गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया गया। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि घायलों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी। ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत बक्शा थाना क्षेत्र के उटरुकला गांव में पाल बस्ती के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन से कटकर 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के उटरुकला गांव निवासी प्रेमा देवी रेलवे लाइन पार कर रहीं थी, उसी समय मालगाड़ी की चपेट में आ गईं। इससे उनकी मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी।