जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की एक युवती सोमवार की शाम को एक सेवानिवृत्त फौजी पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सिद्धीकपुर में लुंबिनी-दुद्धी मार्ग धरने पर बैठ गई। करीब 45 मिनट के बाद पुलिस ने समझाकर उसे उठाया और मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मिली जानकारी के मुताबिक युवती का आरोप है कि गांव के पड़ोसी एक रिटायर्ड फौजी शाम करीब छह बजे घर के पास हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया। युवती किसी तरह से हाथ छुड़ाकर भागी। उसने तत्काल 112 नंबर फोन करके जानकारी दी। युवती का आरोप है पुलिस पहुंची और आरोपी पक्ष से पैसा ले देकर लौट गई। जिसके बाद नाराज युवती और उसके परिजन मुख्य सड़क पर बैठ गए। जानकारी मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला ने युवती के परिजनों को समझाया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। उसके बाद मामला शांत हुआ।