जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव के समीप सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई। दोनों एक बाइक एजेंसी में काम करते थे। वहां से खाली होने के बाद घर जा रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के छबवां गांव निवासी उदय (32) पुत्र श्रीनाथ के साथ उसी गांव निवासी विनोद सिंह (45) पुत्र तिलकधारी बाइक पर सवार होकर बीबीगंज स्थिति एक एजेंसी से कामकर घर लौट रहे थे। क्षेत्र के अतरडीहा गांव के समीप अल्टो की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान विनोद सिंह को मृत घोषित कर दिया। उदय की हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय जाते समय रास्ते में उदय की भी मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले ली। उधर, ग्रामीणों ने कार को भी पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया की शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है। करेंट से युवक की मौत मुंगराबादशाहपुर। हाईवोल्टेज तार की चपेट मे आने से एक युवक झुलस गया था। उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया थ, सोमवार की देर शाम मौत हो गई। थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी शहाबुद्दीन (30) बिजली का तार खींच रहे थे। तार के उपर हाईटेंशन तार गया हुआ था। केबल तार को हाईटेंशन तार के उपर से फेंक कर अपना काम करने लगे केबल कहीं से कटा हुआ था। जिसकी वजह से केबल में करेंट उतर गया। तेज झटके से करेंट लगा तो वह झुलस गये। घायलावस्था में परिजन एक प्राईवेट अस्पताल में ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में मातम छा गया।