जौनपुर जनपद के स्वशासी उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई है। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के पिलर में सीलन नजर आ रही थी। सीलन देख कमिश्नर दीपक अग्रवाल भड़क गए। हालांकि ये पानी स्प्लिट एसी की पाइप से निकल रहा था। ऊपर के तल निर्माणाधीन होने के कारण पानी नीचे आ जाता है जिसके कारण पिलर के आसपास पानी लगा हुआ था।
आपको बता दे कि स्वशासी उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने कमिश्नर दीपक अग्रवाल, IG के.सत्यनारायण, DM मनीष कुमार वर्मा और SSP अजय साहनी पहुंचे थे। 9 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम जौनपुर के मेडिकल कॉलेज में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया जा रहा था। कमिश्नर द्वारा मेडिकल कॉलेज की विभिन्न बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ओपीडी, लेक्चर हॉल और एकेडमिक बिल्डिंग का जायजा लिया।