1.1 C
New York
Thursday, March 30, 2023

Buy now

spot_img

जौनपुर : सीएम के आगमन को लेकर कमीश्नर, आईजी ने तैयारियों का किया निरीक्षण

जौनपुर : प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन 9 सितंबर को सुबह 10 बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर हेलीपैड पर होगा। जहां से वह कई निर्माणाधीन परियोजनाओ निरीक्षण करेगे। जिसकी तैयारियों को लेकर कमीश्नर, आईजी ने निरीक्षण किया और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी के सत्यनारायण, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, सीडीओ सीलम सई तेजा आला अधिकारियो के साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचे और हेलीपैड स्थल, टेंट व्यवस्था, वैरिंग कटिंग व जनसभा स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली।

लोगों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे। वहां सभी बिंदुओं पर चर्चा की और खामिया मिलने पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्रधानाचार्य शिवकुमार समेत निर्माण एजेंन्सी के जिम्मेदारो को जमकर फटकार लगाई। लोगों को तैयारी को लेकर व्यापक पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए लापरवाही न बरतने की हिदायत दिया। बता दें कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 500 से अधिक सफाईकर्मी सफाई कार्य के लिए लगा दिए गए हैं। सफाई कर बहुत तेजी के साथ शुरू हो गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों टेंट लगाने वाला कमल टेंट हाउस भी अपना काम शुरू कर दिया है। जेसीबी व अन्य मशीनें लगाकर साफ सफाई कराई जा रही हैं। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी भू राजस्व रजनीश राय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, एवं सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे

jaunpur khabar live

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,754FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles