जौनपुर जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी पर दलित महिला फॉलोअर से छेड़खानी के मामले में कार्रवाई हुई है। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने आरोपी हेड कांस्टेबल और चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। बता दें कि एसएसपी ने अनुशासन हीनता और अन्य आरोपों के चलते इससे पहले भी कई बार निलंबन की कार्रवाई की है। सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है
बताते चलें कि सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी पर खाना बनाने वाली दलित महिला फॉलोअर ने चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल विजय कुमार सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। रविवार रात का यह मामला तब सुर्खियों में आया जब क्षेत्राधिकारी ने इसमें कार्रवाई करते हुए 6 सिपाहियों को चौकी से सरपतहां थाने वापस अटैच कर दिया था। उन्होंने कहा कि मामले में जांच अभी जारी है। बताया जा रहा है कि पीड़िता पर लगातार मामले को रफादफा करने का दबाव भी बनाया जा रहा था। पीड़िता सरपतहां थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली है और कुछ दिन पहले ही मेस में काम करने आई थी।
Credit- दैनिक भास्कर