जौनपुर जनपद के सिकरारा पुलिस ने धारा 147, 148, 324, 504, 506, 427, 326 भादंवि थाना सिकरारा से सम्बन्धित विवेक निषाद पुत्र राज बहादुर निषाद निवासी हरखपुर थाना सिकरारा को सादात बिन्दुली हरखपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजयशंकर यादव, मुख्य आरक्षी अमित सिंह, आरक्षी अनिल गुप्ता शामिल रहे। इसी तरह धारा 419, 420 भादंवि व 15(3) इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 व 37 मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एक्ट 1963 थाना सिकरारा से सम्बन्धित अभियुक्त बृजेश निषाद पुत्र स्व. राम खदेरन निषाद निवासी खानापट्टी थाना सिकरारा को सिकरारा बाजार चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश वर्मा, मुख्य आरक्षी अजीत यादव व रामेश्वर यादव शामिल रहे। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।