जौनपुर जनपद के मडियाहूँ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गोली मारने की झूठे प्रकरण में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक 01.09.2022 की शाम करीब 04 बजे सुशील सरोज व आशीष सरोज निवासीगण रामनगर द्वितीय ने आकर थाना पर सूचना दिया कि वह दोनो मोटर साईकिल से बेलवा बाजार से आगे बडेरी सुशील की नानी के घर जा रहे थे कि रास्ते में बेलवा बाजार से आगे पेट्रोल पम्प के थोड़ी दूर पहले समय करीब 03.00 बजे दो मोटर साईकिल से चार व्यक्ति इनकी मोटर साईकिल को ओवरटेक करके रोके तथा इनकी मोटर साईकिल चला रहे आशीष को उन मोटर साईकिलो पर सवार व्यक्तियो मे से पीछे बैठे एक व्यक्ति ने गोली मार दी और मछलीशहर की तरफ भाग गये। आशीष सरोज को सुशील सरोज द्वारा मोटर साईकिल पर बैठा कर इलाज हेतु ले जाया गया इसके बाद थाना पर आकर तहरीरी सूचना दी। जिसके आधार पर मु.अ.सं. 301/2022 धारा 307 भा.द.वि. बनाम 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में निरीक्षक घनश्याम शुक्ल मय हमराह के भगत सिंह तिराहा पर मौजूद थे कि जरिये दूरभाष हे.का. साहब यादव द्वारा अवगत कराया गया कि साहब दिनांक 01.09.2022 को गोली लगने वाले आशीष सरोज पुत्र संजय सरोज निवासी रामनगर द्वितीय थाना मडियाहूँ, जौनपुर को ट्रामा सेन्ट्र वाराणसी के चिकित्सक द्वारा बाद इलाज आज डिस्चार्ज कर दिया गया है आशीष सरोज मु.अ.सं. 301/2022 धारा 307/182/120बी भा.द.वि. का वांछित अभियुक्त है, जिस पर हे0का0 साहबलाल यादव को निर्देशित किया कि आप निगरानी में रहे इसकी गिरफ्तारी किया जाना आवश्यक है जिस पर गौशाला तिराहा के पास से आशीष सरोज पुत्र संजय सरोज निवासी रामनगर द्वितीय थाना मडियाहूँ, जौनपुर को समय करीब 21.30 बजे दिनांक 06.09.2022 को कारण गिरफ्तारी बताते हुए बाजाफ्ता बाकायदा हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।