जौनपुर जनपद के लौंह (पंडित के पूरा ) गांव में सोमवार रात 11 माह के बच्चे को अगवा करने का मामले का अभी खुलासा भी नहीं कि बीती रात बीबीगंज बाजार में बच्चा चोरी का मामला सामने आया। आरोपी को ग्रामीणों ने दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त बताकर छोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीबीगंज बाजार निवासी एक व्यक्ति के घर में बाहर वाले बरामदे में अपनी मां के साथ पांच साल की मासूम सो रही थी।
रात में एक युवक आया और बालिका को उठाने लगा तो वो रोने लगी। मां की नींद खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। चोर-चोर चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर युवक भागने लगा। हालांकि लोगों ने दौड़कर उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस युवक को लेकर चौकी पहुंची। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। बीबीगंज चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया की युवक शराब के नशे में बीबीगंज रेलवे स्टेशन पर सो रहा था। रात में प्लेटफॉर्म के बाहर के एक मकान के समीप गया तो लोगों ने बच्चा चोर समझकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। वह दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बीबीगंज स्टेशन पर पहुंचा था। सीओ अंकित कुमार ने बताया कि बच्चा चोरी का मामला नहीं था। तथ्यों की जांच की जा रही है।