बदलापुर मे स्वास्थ्य महकमा एवं नगर पंचायत की सक्रियता के बावजूद डेंगू पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। सीएचसी बदलापुर में मंगलवार को 73 बुखार पीड़ितों ने अपनी जांच कराई। इसमें से 13 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 223 पहुंच गई है, जिनका उपचार सीएचसी से लेकर विभिन्न अस्पतालों में चल रहा। डेंगू का संक्रमण रोकने के लिए एक सप्ताह से अधिक समय से फॉगिंग कराई जा रही है। जलभराव वाले जगहों की सफाई की जा रही है। इसके बावजूद डेंगू के मरीजों का मिलना कम नहीं हो रहा है।
चिकित्साधीक्षक डा. संजय दूबे ने बताया कि सरोखनपुर के कृपाशंकर, सरोजा, राजकुमार, प्रदीप कुमार, अजीज, भलुआही की किरन, बदलापुर के आयुष, ऊदपुर गेल्हवा के प्रमोद सिंह व आनंद शुक्ला,पट्टीदयाल के अखिलेश बदलापुर के विपुल यादव व बरौली के अखिलेश की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने के साथ ही बुखार पीड़ितों को चिह्नित कर जांच करने में जुटी है