दंपती से आभूषण व मोबाइल फोन लूटने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के खुटहन पुलिस ने शनिवार की रात चेकिंग के दौरान दस माह पूर्व दंपती से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक खुटहन राणा प्रताप यादव हमराहियों के साथ पिलकिछा सेंवई नाला संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पिलकिछा की तरफ से पैदल आ रहे दो संदिग्ध युवक पुलिस वाहन देखते ही भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से तमंचा व कारतूस मिला। पकड़े गए आरोपित मनीष कुमार यादव व गोलू यादव गांव लखरैया थाना सरपतहां के हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सख्ती से पूछताछ में आरोपितों ने दस माह पूर्व मरहट नहर पुलिया के पास दंपती से लूटपाट करना स्वीकार किया। मालूम हो कि आजमगढ़ जिले के बरदह के गोड़हरा गांव निवासी कमलेश गुप्ता अपनी पत्नी किरन गुप्ता को लेकर बाइक से खुटहन बाजार घर जा रहे थे। मरहट नहर पुलिया के पास दोनों बदमाशों ने रोककर तमंचे के बल पर किरन के गले से सोने की चेन, मंगलसूत्र व दो मोबाइल फोन लूट लिए थे।