जौनपुर जनपद के जलालपुर जफराबाद। अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। जलालपुर क्षत्र के रेहटी गांव के पास सोमवार को की शाम करीब छह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते समय कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। रेहटी गांव की चंद्रावती उर्फ चनरा (52) सड़क पार कर रही थी । तभी वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही कार कुचल दिया । उसकी मौके पर मौत हो गई। उप निरीक्ष रामविलास ने कार को कब्जे में ले लिया |
हुंसेपुर गांव में स्थिति पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी , जिसमें दोनों घायल हो गए। शिवपुर निवासी अभिनय सरोज स्कूल से घर की तरफ साइकिल से जा रहा था इस दौरान हुसेपुर गांव के पास जौनपुर बेलाव मार्ग पर स्थित पेट्रोलपंप के सामने अनियंत्रित बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।