जौनपुर : पांच अधिकारियों का रोका वेतन, आठ थानाध्यक्ष व सीओ के खिलाफ भेजा पत्र
जौनपुर : संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को गैरहाजिर पांच अधिकारियों का जहां वेतन रोका गया है। अपर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अनुपस्थित एक सीओ व आठ थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है। छह तहसीलों में 522 फरियादी पहुंचे, जिसमें 56 की समस्या का समाधान किया गया।
सदर तहसील के प्रेक्षागृह में एडीएम भू-राजस्व रजनीश राय ने सुनवाई की। इस दौरान किसी थाने का प्रभारी निरीक्षक या थानाध्यक्ष उपस्थित नहीं था। उन्होंने थाना के उप निरीक्षकों को भेज दिया था। पता चला कि कोतवाली, लाइन बाजार, जफराबाद, सरायख्वाजा, जलालपुर, बक्शा, सिकरारा, गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष थानों में मौजूद हैं। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी नगर भी अनुपस्थित रहे। इसको लापरवाही मानते हुए एडीएम ने सीओ, प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई के लिए व भविष्य में स्वयं उपस्थित रहने के लिए एसएसपी अयज कुमार साहनी को पत्र लिखा। इसके अलावा बीडीओ करंजाकला, एडीओ (पंचायत) सिकरारा, एडीओ (सहकारी समितियां) बक्शा, एडीओ (समाज कल्याण) सिरकोनी, शारदा सहायक खण्ड-36 व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के उपस्थित न रहने पर शनि वार का वेतन रोकने को निर्देशित किया। यहां कुल 67 शिकायतों में से नौ मामलों का निस्तारण किया गया।