विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, दो वाहन क्षतिग्रस्त, कई हिरासत में
जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के चौकियां गांव में शनिवार देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। घटना में पीआरवी की गाड़ी व एक अन्य पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। चार ग्रामीण घायल भी हुए। करीब छह लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।चौकियां गांव में प्रधान पति संजय निषाद खड़ंजे वाले स्थान पर सीसी रोड बनवा रहे हैं।
वहीं गांव के एक पक्ष का कहना है कि यह खड़ंजा जाति विशेष के दफन होने की जगह से होकर जा रहा है। शनिवार शाम सीसी रोड का निर्माण हो रहा था। उसी समय दूसरा पक्ष उसे रोकने पहुंचा तो मारपीट शुरू हो गई।किसी ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसमें पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पथराव में चार ग्रामीण घायल भी हो गए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने कहा कि पथराव में दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।