जौनपुर जनपद मे हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार की भोर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दोनों जहरखुरानी गिरोह के सदस्य हैं। आरोप है कि उन्होंने 26 अक्तूबर को गंधौना गांव निवासी एक युवक को लूटने के चक्कर में नशीला पदार्थ खिलाकर मार डाला।
मिली जानकारी के मुताबिक मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव के एक तालाब में 26 अक्तूबर को जिलाजीत जैसवार (50) का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसे दो युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा था। नशीले पदार्थ से ही जिलाजीत की मौत हो गई। दोनों ने उनका शव तालाब में ले जाकर शव फेंक दिया। उस मामलों में दो संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों की पहचान की गई।
शनिवार की भोर में सूचना मिली कि वारदात के दोनों आरोपी क्षेत्र में हैं। थाना प्रभारी ओम नारायण की टीम ने गश्त के दौरान सती माई तिराहे की तरफ दो युवकों को बाइक से आते देखकर रोकना चाहा तो वे भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पहचान लिया और पीछा किया। दूसरी टीम को भी सूचना दी गई। दूसरी टीम ने पाली की तरफ से घेराबंदी कर दी। जोगापुर नहर पुलिया के सामने अपने को घिरता देखकर बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायर किया तो बाइक पर पीछे बैठे राजेंद्र पटेल के पैर में गोली लगी। दोनों बाइक से गिर गए। दूसरे बदमाश ने अपना नाम राजेश गौतम निवासी बहरिया (प्रयागराज) बताया। आरोपियों के पास से दो तमंचे व कारतूस बरामद किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं। ये लोगों केे लूट और हत्या के बाद शव फेंकते थे।