जौनपुर जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के बिठुआकला गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास लखनऊ से वारणसी जा रही खाली मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह दस बजे की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जफराबाद – सुल्तानपुर रेल प्रखण्ड पर रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर के पश्चिम स्थित रेलवे क्रासिंग बिठुआकला के पास लखनऊ से वाराणसी की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से विकास सरोज 23 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र सरोज निवासी ग्राम पूरा गम्भीरशाह थाना महराजगंज की मौत हो गयी। मालगाड़ी के चालक ने दी सुचना घटना स्थल पर अगल बगल गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गए । मालगाड़ी के चालक अनिल कुमार कुशवाहा ने ट्रेन रोक कर घटना की जानकारी स्थानीय रेलवे स्टेशन श्री कृष्णानगर को दी। उन्होंने कोतवाली बदलापुर को अग्रिम कार्रवाई के लिए बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि रेलवे ट्रैक पर युवक का शव छत विछत हालत में मिला। युवक की पहचान कराने की कोशिश की गई , तो मृतक का नाम विकाश सरोज पुत्र सुरेंद्र सरोज उम्र करीब 23 वर्ष निवासी पूरा गंभीरशाह थाना महराजगंज का रहने वाला मिला।युवक के निधन पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के चाचा आनन्द सरोज ने बताया कि मुंबई में रह कर वह नौकरी करता था। बाइस दिन पहले मुंबई से घर आया था। इन दिनों अवसाद पर चल रहा था। दो भाइयों मे विकास बड़ा था। छोटा भाई रवि पढ़ाई लिखाई करता है। पिता सुरेन्द्र सरोज सब्जी का धंधा करते हैं। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।