बदलापुर क्षेत्र में डेंगू के मिले 15 मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 205
जौनपुर जनपद के बदलापुर क्षेत्र में डेंगू के 15 और मरीज पाए गए हैं। इलाके में 18 दिनों से डेंगू का प्रकोप है। सोमवार को सीएचसी में बुखार से पीड़ित 109 लोगों ने अपनी जांच कराई।
मिली जानकारी के मुताबिक अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 205 हो गई है। जिनका उपचार सीएचसी से लेकर विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधीक्षक डा. संजय दूबे ने बताया कि सरोखनपुर की श्रेया निगम, पंचम सरोज, अंकुर, मुकेश, कृष्णा व अजय यादव, दाउदपुर के उपेंद्रमणि त्रिपाठी व संदीप, हंकारपुर के रमेश पुरानीबाजार के कमरुद्दीन, गुफरान व राजेश तिवारी, फत्तूपुर के नंदलाल गौतम, रामपुर के अशोक, ऊदपुर गेल्हवा के अंश की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरुक करने के साथ बुखार पीड़ितों को चिह्नित कर रहा है। नगर पंचायत सफाई एवं फागिंग करा रही है।