जौनपुर जनपद के केराकत कोतवाली क्षेत्र के देवकली बाजार में सोमवार की रात एक सराफा की दुकान में सेंधमारी कर चोर करीब 23 लाख का जेवर व दो लाख नगद उठा ले गए। जिस समय चोर घटना को अंजाम दे रहे थे एक महिला जाग गयी। शोर मचाने की कोशिश भी की। लेकिन चोरों ने धमकाते हुए शांत कराया। कोतवाल संजय वर्मा ने बताया कि दुकानदार बढ़ा चढ़ाकर बता रहा है। कोई भी दुकानदार रात को दुकान में इतनी बड़ी धनराशि नहीं छोड़ता है। मिली जानकारी के मुताबिक केराकत कस्बा निवासी विनोद कुमार सेठ उर्फ मुन्ना की देवकली बाजार में बेलांव रोड पर सराफा की दुकान है। मुन्ना रोज शाम को दुकान बंद कर घर चले जाते हैं। सोमवार की देर शाम भी वे दुकान बंद करके केराकत अपने घर चले गए। रात में चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में जमीन से दस फीट ऊपर छत की बीम के पास सेंध काटा और भीतर घुस गए। दुकानदार ने बताया कि चोर तिजोरी तोड़कर उसमें से दो लाख रुपए नकद सहित 15 किलोग्राम चांदी और 250 ग्राम सोने के आभूषण उठा ले गए
तिजोरी तोड़ते समय खटपट की आवाज सुनकर दुकान के पड़ोस में रहने वाली विभा तिवारी ने बाहर झांककर देखा और कौन है की आवाज लगाई तो चोरों ने उन्हें धमका कर चुप करा दिया। बाद में उन्होंने पड़ोसी अखिलेश विश्वकर्मा को जानकारी दी। चोरों के जाने के बाद अखिलेश ने रात करीब तीन बजे घटना की सूचना दुकानदार मुन्ना को दी। मौके पर पहुंचे मुन्ना ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले का सुराग खोजने के लिए डाग स्क्वायड बुला लिया। खोजी कुत्ता दुकान से करीब सौ मीटर तक जा कर रुक गया। वहां पुलिस को एक जोड़ी सोने का झाला गिरा पड़ा मिला। चोर जाते जाते दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे का डीवीआर निकाल लिया और तोड़कर छत पर फेंक दिया। पुलिस ने चोरी मानकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।