बदलापुर : जिला प्रशासन के निर्देशन पर अवैध रूप से चल रहे नर्सिंगहोम पर एसडीएम डा. प्रदीप कुमार और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एससी वर्मा ने छापेमारी कर ताला जड़ दिया। छापेमारी की जानकारी होते ही आधा दर्जन से अधिक अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम शटर गिराकर फरार हो गए। बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व प्रशासन ने अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की थी। इस दौरान तीन दिन के अंदर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत होने का नोटिस दिया था। अभी मामला चल ही रहा था कि प्रशासन को यह पता लगा कि नोटिस प्राप्त करने वाले कुछ नर्सिंग होम दबाव डलवा रहे हैं।
एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी वर्मा ने संयुक्त रूप से महाराजगंज रोड पर स्थित जय प्रभा बाल चिकित्सालय, क्रिटीकेयर अस्पताल, शाहगंज रोड स्थित एसएस हॉस्पिटल, अपूर्वा हॉस्पिटल और विद्या मल्टी हॉस्पिटल पर छापेमारी की। ये सभी हॉस्पिटल खुले मिले। इस पर सभी अवैध हॉस्पिटलों में प्रशासन ने ताला जड़ दिया।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी वर्मा ने बताया कि प्रशासन की चेतावनी के बाद भी यह लोग अवैध नर्सिंग होम संचालित कर रहे। मामले में इन सभी पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।