हत्यारोपित 5 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सराय रहचन्दा निवासी समरबहादुर की विगत 26 जुलाई को विद्युत तार विछाने को लेकर एक पक्ष ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिलाचिकित्सालय में इलाज के दौरान समरबहादुर की मौत हो गयी। चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पांडेय ने मृत समरबहादुर के बेटे की तहरीर पर 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। शनिवार की सुबह 6 बजे हत्यारोपित गंगाराम, अरुण, मंगल, अरविंद व नन्हे को सतहरिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।