वृद्धा की सड़क किनारे मिली लाश , नहीं हो सकी शिनाख्त
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के खेमापुर गांव में राजमार्ग के किनारे स्थित विद्युत उपकेंद्र के सामने शनिवार की सुबह 65 वर्षीय अज्ञात महिला का सड़क के किनारे शव दिखाई पड़ा।
ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी प्रयास किया किंतु वृद्धा की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव मोर्चरी में भेज दिया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि महिला कई दिनों से खेमापुर व रामपुर बाजार के आसपास घूमती थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। ग्रामीण या दुकानदार जो देते थे वही खा-पी लेती थी।