जौनपुर : पुलिस को कुर्की की पूर्व कार्रवाई मे ढोल नहीं मिला तो टीन का डिब्बा बजाकर कराई मुनादी
जौनपुर जनपद के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद निवासी करोड़ों रुपये फ्रॉड करने के आरोपी के घर शुक्रवार को आजमगढ़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए आरोपी के घर अलग अंदाज में धारा 82 के तहत कार्रवाई (कुर्की से पूर्व की नोटिस चस्पा) कर लौट गई। पुलिस को यहां न तो माइक मिली और न ही ढोल। ऐसे में पुलिस ने टीन के डब्बे (तेल रखने वाला टीन) बजवाकर मुनादी कराई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक लाइनबाजार थाना क्षेत्र के राज कॉलोनी हुसेनाबाद निवासी दीपक शुक्ला के खिलाफ 24 जुलाई 2019 को शहर कोतवाली आजमगढ़ में सिविल लाइन दास काम्पलेक्स निवासी शुभराती पुत्र रहमतुल्ला ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 8 लोगों के साथ मिलकर उसने जेकेबी ग्रुप ऑफ कंपनी और जेकेबी लैंड डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी बनाई थी। उसने रियल स्टेट के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये का गबन किया। इस कंपनी में दीपक डायरेक्टर था। आरोप है कि वे लोगों को लालच देकर अपनी फर्जी कंपनी का एजेंट बनाते थे और जमीन के एवज में पैसे का निवेश करने को बोलते थे। कंपनी द्वारा बताया गया था कि निश्चित समय के बाद उनके निवेश के अनुपात में भूखंड का आवंटन होगा।
इसी झांसे में आकर वादी ने कंपनी में जुड़ कर पैसे निवेश किए थे। एग्रीमेंट बॉन्ड कंपनी द्वारा दिया गया था लेकिन एग्रीमेंट के समय अवधि पूरी होने के बाद पैसे और जमीन के आवंटन के विषय में कंपनी मुकर गई। इसके बाद कंपनी में काम कर रहे लोग ताला बंद कर फरार हो गए। पुलिस ने 8 लोगों को इस मामले आरोपी बनाया था।
शुक्रवार को मुनादी करने हुसेनपुर आई पुलिस ने बताया कि दीपक के खिलाफ धारा 419,420 और 467 के तहत मुकदमा दर्ज है। वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा है। इस कारण धारा 82 की कार्रवाई की गई।