जौनपुर : बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे
जौनपुर जनपद मे जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात बेलांव गांव में बाइक सवार बदमाशों ने हत्या की नीयत से उन पर गोली चला दी। बाल-बाल बचने के बाद वह और उनके ममेरे भाई ने एक घर में छिपकर जान बचाई। अपशब्दों का प्रयोग कर कुछ देर तक ललकारने के बाद बदमाश भाग गए। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।
बता दे कि गौराबादशाहपुर के ग्राम बिझवार सारंग के सचिन जलालपुर के विशुनपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर रात 12 के बाद ममेरे भाई किशन के साथ बाइक से मामा के घर बड़वारे आ रहे थे। सचिन के अनुसार बेलांव के पास पहुंचे तो बाइक सवार तीन बदमाश तेजी से उनका पीछा करने लगे। बार-बार हार्न बजाने पर उन्होंने बाइक की गति कम कर गांव की बस्ती के पास बदमाशों को पास दे दिया।
बाइक सवारों में से एक बदमाश के पिस्टल लहराते देख सचिन ने बाइक रोक दी। 20 मीटर आगे निकलने के बाद बदमाशों ने भी बाइक रोककर सचिन यादव को लक्ष्य कर फायरिंग कर दी। सचिन यादव व किशन बाइक से कूदकर बस्ती की तरफ भागे और एक घर में छिप गए। बस्ती वालों के जागकर बाहर निकलने पर बदमाश भाग गए। सचिन ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध है। बेलांव पुल से उस समय सिर्फ सचिन की ही बाइक के गुरजने की पुष्टि हुई। गांव वाले भी गोली की आवाज सुनाई देने से इन्कार कर रहे हैं। सचिन यादव की तहरीर मिली है। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।