मारपीट में रिश्तेदारों के आने के बाद हुआ बवाल,पांच गिरफ्तार
जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालुद्दीनपुर ( नीलकंठपुर) गांव में शुक्रवार की देर रात को दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। घटना में रिश्तेदारों के आने के बाद बवाल शुरु हो गया।
बताते चले कि उक्त गांव विजय प्रकाश चौहान की बहन गुफ़्फ़ल चौहान किन्ही कारणवश ससुराल छोड़ कर मायके में ही आकर रह रही है। उसको गांव के ही श्रवण चौहान ने नशे में गाली बक रहा था। गुफ़्फ़ल ने विरोध किया तो श्रवण के समर्थन में जयप्रकाश चौहान के यहां आ गया।जय प्रकाश गुफ़्फ़ल का सगा भाई है।वह नही चाहता कि उसकी बहन मायके में रहे।
मामला काफी बढ़ने गया।गुफ़्फ़ल ने वाराणसी के फूलपुर बिंदा गांव निवासी अपने परिवार के कुछ लोगों को सूचना दे दी।वहां से रात को कई लोग आ गए। बाहरी लोगों को आया देख गांव के लोग घेर कर मार पीट करने लगे।इसकी सूचना किसी ने 112 डायल पर दे दिया।घटना की सूचना पर तत्काल 112 तथा एस आई मनोज कुमार पांडेय मय फोर्स मौके ओर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।सभी को थाने ले जाया गया।सुबह दोनों पक्षों के काफी लोग थाने पर जमा होकर पंचायत कर रहे हैं। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी गिरफ्तार लोगों का चालान कर दिया।