दुराचार व हत्या की धमकी देने का आरोपित गिरफ्तार
जौनपुर जनपद मे युवती से दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपित को मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय आरोपित मंजीत कुमार मोहल्ला पकड़ी को शुक्रवार को तरहटी चौराहा के पास से पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कुछ माह पूर्व थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय में पीड़िता ने आरोपित पर हत्या की धमकी देकर दुराचार करने और वीडियो बनाकर वायरल कर देने का बयान दिया। इसके बाद अदालत के आदेश पर विवेचना के दौरान मुकदमे में दुष्कर्म, जाने से मारने की धमकी व आइटी एक्ट की भी धाराएं बढ़ा दी गई थीं। शनिवार को आरोपित का चालान कर दिया।