Jaunpur news : भाई ने अपने ही भाई की चाकू मारकर की हत्या
जौनपुर जनपद के सुरेरी क्षेत्र के सरायडीह गांव में रविवार की देर रात किसी बात को लेकर भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर दी। सूचना पर सुरेरी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजकर कार्रवाई ने जूट गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरायडीह में रविवार की देर रात किसी बात को लेकर दो सगे भाई संजय कनौजिया व संतोष कनौजिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। ग्रामीणों की माने तो दोनों भाइयों में विवाद के दौरान जमकर चाकू बाजी हुई जिसमें चोटिल होने से संजय कनौजिया की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर सुरेरी पुलिस मौके पर पहुंचकर आनन फानन में बहुत ही गोपनीय तरिके से शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजकर मामले की कारवाई में जुट गई। अधेड़ की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरेरी रमेश कुमार ने बताया दो सगे भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें चोट लगने से संजय की मौत हो गई शव को पीएम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत की जायेगी।