Jaunpur breaking : डीजे पर उतरा हाईटेंशन करंट, एक युवक की मौत, 3 लोग झुलसे
जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरायखेम गांव मे बीती शाम एक युवक विद्युत चपेट में आने से उसकी मौत हो गई तो वही तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम प्रयागराज जिले के मऊआइमा गांव से मौर्या परिवार की बारात आई हुई थी। बारात में डीजे की चहल-पहल व शोर-शराबा उस समय थम गया जब अचानक शोर-शराबे के बीच चीख-पुकार मचने लगी। जिसके बाद खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। घरातियों व बरातियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
जानकारी के अनुसार बारात में आए बरातियों को डीजे पर चढ़कर नाचने के दौरान पड़ सागर पटेल नाम का एक युवक विद्युत तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ट्विटर पर ख़बर चली तो प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर द्वारा बताया गया कि कि करेंट लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। शव का पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं। घायल व्यक्तियों को बरातियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया है।