जौनपुर जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से महीने भर पूर्व लापता किशोरी को पुलिस ने रविवार को दोपहर में सरोखनपुर गांव के पास फोरलेन हाईवे से बरामद करने का दावा किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।
बदलापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 22 अक्तूबर की रात में घर से लापता हो गई। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई। मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद को रविवार को दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली कि लापता किशोरी किसी युवक के साथ सरोखनपुर गांव के पास फोरलेन हाईवे से गांव की ओर जा रही है। उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद मय हमराही बताए गए स्थान पर पहुंचे और किशोरी को पकड़ लिया।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया। लड़की शादी कर चुकी है और खुद को बालिग बता रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।