जौनपुर जनपद मे प्रधानमंत्री आवास शहरी में गड़बड़ी की शिकायत पर आखिरकार डूडा के एक सर्वेयर पर गाज गिर ही गई। उसके ऊपर यह कार्रवाई बार-बार गलत जिओ टैग करने पर प्रभारी परियोजना अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने की। उन्होंने निष्कासन के लिए पत्र भी जारी कर दिया है। इससे पीएम आवास में गड़बड़ी करने वाले बिचौलियों में हलचल है।
परियोजना अधिकारी डूडा शैलेंद्र कुमार ने 31 अक्तूबर को जारी पत्र में सर्वेयर सूरज गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने का पत्र उनकी कंपनी के एचआर एसबीईएनजी लखनऊ को जारी किया है।
पत्र में बताया गया कि सूरज गुप्ता जो सर्वेयर के पद पर कार्यरत हैं। इनके द्वारा बार-बार गलत जिओ टैग किया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप पूर्व में ही आठ जुलाई 2021 को ही इनकी सेवा समाप्त कर दी गई थी। जिसके बाद इनके द्वारा हलफनामा विभाग को दिया गया कि उन्हें एक और मौका दिया जाए आगे से कोई गड़बड़ी हो तो निष्कासित कर दिया जाए। इसके बाद इनको कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद भी इनके कार्य में कोई सुधार नहीं आया।
डूडा के सीएलटीसी व डीसी स्तर के अधिकारियों की तरफ से सामूहिक निरीक्षण में पाया गया कि लाभार्थी रेनू मौर्या का प्रथम जिओ टैग एसके पाल द्वारा 12 जून 2020 के लाभार्थी के जर्जर मकान पर किया गया। दूसरा जिओ टैग सूरज गुप्ता द्वारा 27 मार्च 2022 को किसी अन्य स्थान पर किया गया था, जो कि मानक के अनुरूप नहीं है। ऐसे में सूरज गुप्ता को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए किसी अन्य सर्वेयर को नियुक्त करने को कहा गया है। सूरज जिले में सर्वेयर के पद पर पिछले तीन साल से कार्य कर रहे थे।