बाइक की डिकी तोड़कर 89 हजार ले भागे
गौराबादशाहपुर इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े 89 हजार रुपये की उच्चकागिरी का मामला सामने आया। आरोपी बाइक की डिकी तोड़कर रुपये लेकर फरार हो गए।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुकुहां गांव निवासी अनमोल कुमार दुबे भारतीय स्टेट बैंक गौराबादशाहपुर में पैसे निकालने गए थे। सुबह करीब 11 बजे पैसे निकालकर 89 हजार रुपये बाइक की डिकी में रखकर लॉक कर दिया। बाइक सड़क किनारे खड़ी करके पत्नी और बच्चों के साथ बैंक से थोड़ी दूर स्थित एक रेस्टोरेंट में नाश्ता करने चले गए। थोड़ी ही देर में उनकी बाइक के बगल में एक पल्सर पर सवार दो लोग आकर रुके और उनकी डिकी का लॉक तोड़ने लगे। जब तक वह दौड़कर शोर मचाते तब तक डिकी का लॉक तोड़कर पॉलिथीन में रखे रुपये तथा चेक बुक लेकर फरार हो गए। पीड़ित सूचना पर पहुंचे गौराबादशाहपुर चौकी इंचार्ज रामजी सैनी ने जगह-जगह नाकाबंदी कर्रवाई शुरू की तथा जांच पड़ताल में लगे रहे, लेकिन शाम तक सफलता हाथ नहीं लगी। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। छानबीन की जा रही है।