इटावा जनपद के सैफई थाना क्षेत्र के हेंवरा में स्थित चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज मे शनिवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट बीएड प्रथम सेमेस्टर व बीएड तृतीय सेमेस्टर के मध्य खेला गया। जिसमे बीएड प्रथम सेमेस्टर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बीएड तृतीय सेमेस्टर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर मे चार विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएड प्रथम सेमेस्टर की टीम ने 11 ओवर मे 67 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिससे बीएड तृतीय सेमेस्टर की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस मैच में सर्वाधिक रन संतोष राय ने बना कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया। मैच के दौरान सर्वाधिक तीन विकेट सौरभ यादव ने लिया।सर्वाधिक कैच संतोष व पवन यादव ने पकड़ा। मैच के दौरान कमेंटेटर कृष्णकांत यादव (के के सर) ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि दोनों टीमों के मध्य खेला गया मैच बहुत ही रोमांचकारी था। विजेता और उपविजेता टीमों को बहुत-बहुत बधाईयॉ। स्वस्थ मन और स्वस्थ तन रखने के लिए खेल एक सर्वाेत्तम माध्यम है। इस दौरान प्राचार्य डॉ शैलेंद्र शर्मा, बीएड विभागाध्यक्षा डॉ नीति यादव, डॉ सरोज यादव, राजीव कुमार, कृष्णकांत यादव, नवीन यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।