जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील के सीमावर्ती क्षेत्र कलान के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई । हादसे में मृतक का साथी बुरी तरह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया । मृतक और घायल कानपुर देहात जिले के रहने वाले हैं। उनकी बाइक सड़क किनारे रखे रेल लाइन पर लगने वाले स्लीपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस की मदद से हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज लाया गया।
यहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अरविंद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला। अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटनास्थल आजमगढ़ जिले के फूलपुर थानाक्षेत्र में पड़ने की वजह से वहां की पुलिस को सूचित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी है।