जौनपुर जनपद के बीबीगंज चौकी क्षेत्र के परासिन गांव में बृहस्पतिवार की रात में बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा मंगलवार को पुलिस ने कर दिया। कोतवाली पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी के सामान भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक परासिन गांव निवासी रमाशंकर सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के सामान चोर चुरा ले गए थे। घटना के बाद मुख्यालय से आए डाग स्क्वॉड की निशानदेही पर एक युवक को हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ में चोरी के मामले का खुलासा हो गया। क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी की बाइक, टीवी, मोबाईल, इन्वर्टर, दो बैट्री, टूल्लू पंप, पंखा आदि सामान बरामद किया गया है। उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दीपू उर्फ प्रदीप सिंह, योगेश यादव निवासी परासिन व एजाज अहमद निवासी चकनूरी सुदनीपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ हैं।