जौनपुर जनपद के प्रयागराज जिले के जंघई के ककरहा बस्ती में सोमवार की रात करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रयागराज जनपद के सरायममरेज थाना के जंघई चौकी अंतर्गत जंघई ककरहा निवासी हरिकेश गौड़ (35) करंट की चपेट में आ गए। बताया गया कि हरिकेश जंघई बाजार में ही एक मिठाई की दुकान पर हलवाई का काम करता था। रोज की तरह सोमवार की शाम को वह अपनी दुकान से काम करके घर पहुंचा था। पत्नी निर्जला देवी बाहर बर्तन धो रही थी। घर में कपड़ा निकाल रहा था तभी बिजली का केबल कहीं कटा था मृतक का हाथ वहीं छू गया। इससे करंट लगा और वह गिर गया। पत्नी भाग कर आई और किसी तरह से किनारे की। जंघई के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। वहां जाते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हरिकेश पांच भाइयों में चौथे नंबर का था।