जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के महगावा स्टेशन के पास वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड पर मंगलवार की सुबह एक 50 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।खमौरा गांव निवासी उर्मिला पत्नी राममिलन सुबह घर से किसी काम से बाहर निकली हुई थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान किसी ने बताया कि एक महिला का शव महगावा स्टेशन के समीप हरिहपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। कुछ दिन पहले पुत्र की मौत हुई थी। थाना प्रभारी घनश्याम शुक्ला ने बताया कि रेलवे पुलिस ने सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।