जौनपुर : जिस प्राथमिक विद्यालय की छात्रों की संख्या 100 से भी कम थी, वहां एक शिक्षक के अथक प्रयास से अब छात्र संख्या 850 पहुंच जाना कोई आम बात नहीं है। एक तरफ जहां अभिभावकों का मोह सरकारी स्कूल से भंग हो चुका है। वहीं शाहगंज तहसील के सबरहद कंपोजिट विद्यालय में बच्चों के दाखिले की लंबी कतार लग जाती है। कुछ समय पहले इस विद्यालय में सिर्फ 75 छात्र ही पढ़ते थे। ऐसे में जब अशोक कुमार की तैनाती वहां हुई तो उन्होंने मेहनत करना शुरु कर दिया। उन्होंने एक-एक बच्चे पर ध्यान देना शुरू किया। सभी शिक्षकों को अलग-अलग बच्चों की कमजोरियों और क्षमता के अनुसार अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य दिया गया। इससे न सिर्फ स्कूल का रिजल्ट सुधरा बल्कि प्राथमिक विद्यालय में 850 बच्चों ने दाखिला ले लिया है। अशोक कुमार को उनकी इस लगन के लिए उन्हें जौनपुर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिक्षक अशोक कुमार को शाल और प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।