बदलापुर : दिव्यांग स्कूल मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
जौनपुर जनपद के बदलापुर के कुशहा द्वितीय मे स्थित श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग बालिका शिक्षण संस्थान मे दिव्यांग बच्चो ने शिक्षक दिवस मनाया। प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ| प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने सभी शिक्षको का अभिवादन किया।इस अवसर पर रामलखन सिंह ,वीरेंद्र यादव,ओमनारायण सिंह,रीना यादव ,रीना गौतम ,मोनिका ,रंजू सिंह ,ज्योति सिंह,विष्णुकांत तिवारी आदि अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह ने किया।