जौनपुर : घर के सामने खड़ी बोलेरो चुरा ले गए चोर
जौनपुर जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित करियांव बाजार में दरवाजे पर खड़ी बोलेरो रात डेढ़ बजे चोर उठा ले गए।पीड़ित ने मामले की सूचना 112 समेत मीरगंज पुलिस को दे दी है।अपराधियों ने थाने से महज 3 सौ मीटर दूर बेखौफ हो घटना को अंजाम दे डाला।
सूच्य है कि इसी थाना क्षेत्र के दरापुर गांव निवासी वाहन स्वामी गंगा सागर त्रिपाठी की करियांव बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। हमेशा की भांति वे अपनी बोलेरो यू पी 62 ए एम 7242 दरवाजे पर खड़ी कर दुकान में सोए हुए थे।पास पड़ोस के लोगों ने सुबह बताया कि आपकी बोलेरो रात डेढ़ बजे बड़े तेजी से सुरियावां की तरफ गई।किन्तु उन्हें नही पता था कि वाहन को चोर ले जा रहे हैं।इस सम्बन्ध में गंगासागर ने बताया कि इश्युरेंश समाप्त हो गया था।जिससे मेरा पूरा नुकसान हो गया।