जौनपुर: मारपीट में प्रधान व प्रधान पति समेत छह लोग घायल
जौनपुर जनपद के बक्शा नरी गांव में रंजिश को लेकर रविवार सुबह हुई मारपीट में महिला प्रधान व उनके पति समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक
नरी गांव की प्रधान चंचल सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि चुनावी रजिंश को लेकर विपक्षी पड़ोसी रमेश सिंह, दिनेश सिंह, अपरबल सिंह, पवन, भवनेश व दिनेश यादव लाठी डंडा सरिया लेकर हमला बोल दिए। विपक्षी घर में घुसकर मेरी व मेरे पति चंचल सिंह, जेठ रीपन सिंह, सासू चंदा, संजय व सिद्धांत की पिटाई कर घायल कर दिए। उधर विपक्षी पवन सिंह ने प्रधान परिवार पर रास्ते में खूंटा गाड़ने का आरोप लगाया। प्रधान व पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।