बदलापुर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय डड़वा में शिक्षक दिवस विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। शिक्षक दिवस मनाने में सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका जन्मदिन पर केक काटकर प्रारम्भ किया। प्रधानाध्यापक ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को डा सर्वपलली राधाकृष्णन की जीवनी के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी कुन्जी है जो छोटी बड़ी हर समस्या का निदान कर सकती है। जो लोग शिक्षा से वंक्षित है उनका जीवन बेकार है। तत्पश्चात सहायक अध्यापक अब्दुल मन्नान अन्सारी, हरि कृष्ण यादव, अमरजीत यादव, शिवप्रकाश यादव ने अन्य बच्चों के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। अन्त में बच्चों को सब्जी रोटी एवं फल में केला तथा टाफी वितरित किया गया।