जौनपुर शहर स्थित महिला थाने के सामने एक किराए के मकान में एक कमरा लेकर गोदाम बनाया गया था। उसमें बिजली विभाग के एक ठेकेदार का सामान रखा गया था। गुरुवार दोपहर करीब 12 अचानक आग लग गई। इससे करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जब तक लोग पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। बड़ी घटना न होने पाए इसके लिए तत्काल आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई। टीम ने आग पर काबू पाया। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। आग लगने का कारण साफ नहीं है।